सुलंगी के उपरपारा में स्वतंत्रता दिवस पर होगी दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता।

सुलंगी के उपरपारा में स्वतंत्रता दिवस पर होगी दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार ₹10,001, द्वितीय ₹5,001 – 15 अगस्त तक अनिवार्य एंट्री
कोयलीबेड़ा । ग्राम पंचायत सुलंगी के उपरपारा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल प्रेमियों के लिए खास आयोजन होने जा रहा है। 16 और 17 अगस्त को पंचायत स्तरीय दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹10,001 और द्वितीय पुरस्कार ₹5,001 रखा गया है। भाग लेने वाली टीमों के लिए प्रवेश शुल्क ₹701 निर्धारित है, जिसे 15 अगस्त तक जमा करना अनिवार्य होगा।
आयोजन समिति में ये होंगे प्रमुख चेहरे
आयोजन में जिला पंचायत सदस्य कामनी उसेंडी, जनपद सदस्य सरोज उसेंडी, सरपंच दिनेश आचला, संरक्षक राजाराम उसेंडी और मनेश दर्रो सक्रिय भूमिका निभाएंगे। आयोजन की जिम्मेदारी सचिव प्रीतम दर्रो, कप्तान विकास उसेंडी और कोषाध्यक्ष चरण उइके संभालेंगे।
आयोजन स्थल पर दर्शकों के लिए उत्साह और रोमांच से भरा माहौल रहेगा। पंचायत के अनुसार, प्रतियोगिता को सफल और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष नियम तय किए गए हैं, जिनका पालन सभी टीमों को करना होगा।
खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपनी टीम का पंजीकरण कराएं और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनें।