संबलपुर मे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन.

संबलपुर मे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन.
कोयलीबेड़ा। ग्राम सम्बलपुर में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन उत्साह और सामाजिक जागरूकता के संदेशों के साथ सम्पन्न हुआ। “नशा मुक्त भारत के लिए युवा” थीम पर आधारित इस शिविर में स्वयंसेवकों ने पूरे सप्ताह गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, स्वच्छता अभियान और संवाद सत्रों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने तथा स्वच्छता के महत्व को समझाने का कार्य किया। ग्रामीणों ने भी इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने समाज सेवा और श्रमदान की मिसाल पेश करते हुए आवास योजना के अंतर्गत घरों की पलस्तर, बाउंड्रीवाल की लिपाई तथा समुदायिक भवन (निर्माणाधीन) में मुरूम पटाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया। इससे ग्राम में बुनियादी सुविधाओं के विकास को भी गति मिली।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सहदेव उसेण्डी ने युवा शक्ति को समाज बदलाव का आधार बताया और एनएसएस स्वयंसेवकों के सेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती फूलबत्ती उसेण्डी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में लकेश्वर ध्रुव (जनपद प्रतिनिधि), पीलू उसेण्डी (भूतपूर्व सरपंच), रोहित यादव (प्राचार्य हाई स्कूल बड़वारा) तथा प्रभारी प्राचार्य अपूर्व विश्वकर्मा (सेजेस कोयलीबेड़ा) शामिल रहे।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोयलीबेड़ा के प्राचार्य श्री आर.आर. हिड़को ने अपने वक्तव्य में कहा कि नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए युवाओं का आगे आना सबसे सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि एनएसएस न केवल छात्रों को सेवा भावना से जोड़ता है, बल्कि उन्हें नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का वास्तविक अनुभव भी देता है। श्री हिड़को ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए श्रमदान कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिविर गांवों में विकास की वास्तविक तस्वीर बदलते हैं और युवाओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम अधिकारी श्री बसंत पद्माकर ने सात दिनों में संचालित गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में कुल 80 स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिनमें 35 छात्र एवं 45 छात्राएँ शामिल थीं। कार्यक्रम में श्री राजेश दुगा, क्षमाराम दुग्गा, नरेश उसेण्डी, सुरेंद्र कुमार जैन, संजय कुंजाम, देवेंद्र गौर, दिनेश कुमार उसेण्डी, एनएसएस महादल नायक मोहित पटेल, छात्र शम्भू दुग्गा, राकेश ध्रुव, तथा सुश्री रेश्मी उसेण्डी, बिमला दुग्गा, सुकालू उसेण्डी, गुलशन आचला, घुमेश्वर मांझी, विनोद देहारी, विद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सात दिवसीय इस शिविर ने ग्रामवासियों में नशा मुक्ति एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही युवाओं में सेवा, अनुशासन और समाज हित के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।

